
आज का दिन राजनीतिक, सामाजिक और अंतरराष्ट्रीय मोर्चों पर कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। एक तरफ भारत में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है, वहीं अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीति पर भारत की संसदीय समिति में गहन चर्चा होगी। दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा देने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है, जो संवैधानिक और राजनीतिक दोनों दृष्टिकोण से बेहद अहम मानी जा रही है।
कराची की एक फैक्ट्री में लगी भयावह आग ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है, वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चल रहे राहत कार्यों में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सक्रियता ने जनता का भरोसा मजबूत किया है।
राजस्थान के झालावाड़ हादसे से लेकर उद्धव ठाकरे और संजय निरुपम के राजनीतिक बयान तक—हर अपडेट आपको यहां मिलेगा, लाइव और सटीक।
ट्रंप टैरिफ पर भारत की संसदीय समिति में चर्चा
11 अगस्त को शशि थरूर की अध्यक्षता में विदेश मामलों की संसदीय समिति की बैठक होगी। इसमें ट्रंप प्रशासन के टैरिफ फैसलों पर विदेश और वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ब्रीफिंग देंगे। साथ ही भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर भी चर्चा होगी।
आज दोपहर 1 बजे मोदी कैबिनेट की मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक में PM उज्ज्वला योजना के तहत ₹300 की एलपीजी सब्सिडी और OMC कंपनियों को ₹31,000 करोड़ मुआवजा देने का प्रस्ताव चर्चा में है। 6 अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
पाकिस्तान: कराची की फैक्ट्री में भीषण आग
कराची के लांधी इलाके में एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त 1200 से ज्यादा कर्मचारी अंदर थे। आग बुझाने में 12 फायर ब्रिगेड लगीं। बेसमेंट में फंसे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग पर सुनवाई
आज सुप्रीम कोर्ट में उस याचिका पर सुनवाई है, जिसमें जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश से दोबारा पूर्ण राज्य बनाने की मांग की गई है। कोर्ट पहले ही केंद्र को राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने का निर्देश दे चुका है।

धर्मस्थला दफन केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की आज सुनवाई है। यूट्यूब चैनल पर मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री हटाने के आदेश को रद्द कर दिया गया था, जिसके खिलाफ धर्मस्थला ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है।
झालावाड़ स्कूल हादसा: पीड़ितों के लिए न्याय की मांग
राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत के बाद आज टोडाभीम में सर्व समाज रैली होगी। मांग है कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और निर्दोष नरेश मीणा को रिहा किया जाए।
उत्तराखंड: रेस्क्यू में जुटे CM धामी, वेतन किया दान
उत्तरकाशी में बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत कार्य जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक महीने की सैलरी दान की और मंत्रियों से भी अपील की। अब तक 274 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
उद्धव ठाकरे पर संजय निरुपम का हमला
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा – “आज वे राहुल गांधी के सामने भीख मांग रहे हैं। ये वही हैं जिनके पिता कांग्रेस को गालियां देते थे।”
