
किंग कोहली तो वो हैं जो आंधी को ही अपनी fan following समझ बैठते हैं। रांची में कोहराम मचाने के बाद रायपुर में भी विराट ने “लाइव फायर शो” कर डाला।
रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद विराट मैदान पर उतरे और पहला ही शॉट—सीधा सिक्स!
लग रहा था जैसे विराट ने बॉलर्स से कहा हो—“आज Sunday Special Practice चल रही है बच्चों!”
90 गेंदों में कोहली की आंखों में ‘Hunter Mode’
विराट ने सिर्फ 90 गेंदों में अपना 53वां वनडे शतक जमा दिया। 7 चौके, 2 छक्के… और बाकी स्ट्रोक्स ने तो बॉल को भी सोच में डाल दिया— “मैं क्रिकेट खेल रही हूँ या कैरम?”
ऋतुराज के साथ मिलकर कोहली ने 194-run partnership भी ठोक दी। रायपुर का स्टेडियम उस समय IPL के फाइनल जैसा शोर कर रहा था।
रांची से रायपुर तक—कोहली का ‘Shatak Yatra’
पहले वनडे में रांची में विराट ने 135 रन ठोके थे। 11 चौके, 7 छक्के और एक ऐसा सिक्स जो आज भी बॉल को पछता रहा है—
“सीधा छत पर क्यों भेजा भाई…?” यहां रायपुर में भी वही फ़ॉर्म…लगता है किसी ने बैट में Power Bank लगा दिया है।

ऋतुराज गायकवाड़: शांत स्वभाव, धांसू बल्ला
नंबर 4 पर आए ऋतुराज गायकवाड़ ने भी सिर्फ 83 गेंदों में 105 रन मारे। 12 चौके, 2 सिक्स…ये उनका पहला वनडे शतक था और भाई साहब, बिल्कुल “सीक्रेट बॉम्बर” स्टाइल में आया।
फैंस बोले—“Ruturaj + Kohli = South Africa ka Dhoom 4”
गौतम गंभीर का वायरल रिएक्शन
कोहली के शतक के बाद डगआउट में बैठे गौतम गंभीर ने हल्की ताली बजाई। चेहरे पर ‘दिल में खुशी है पर चेहरे पर नहीं दिखेगी’ वाला एक्सप्रेशन। सोशल मीडिया पर मीम उड़ने लगे—“GG’s Reaction: Buffered Emotion 144p Quality!”
