Nomination Show—Lawyers का प्यार, Politics का तड़का!

अमित तिवारी
अमित तिवारी

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे उम्मीदवारों का उत्साह भी चार्जिंग पर चलता दिख रहा है। आज कुछ ऐसा ही नज़ारा प्रयागराज स्थित राज्य विधिज्ञ परिषद मुख्यालय में देखने को मिला, जब बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी एडवोकेट ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार अंदाज़ में नामांकन दाखिल किया।

अधिवक्ता समाज ही मेरा परिवार — Tripathi Ji का Emotional Pitch

नामांकन के बाद त्रिपाठी जी ने कहा कि “अधिवक्ता समाज ही मेरा परिवार है और उनकी सेवा करना ही मेरी जीवन यात्रा का असली मक़सद है।”
लगभग ऐसा लगा जैसे यह बयान किसी वेब सीरीज के क्लाइमेक्स सीन में दिया जा रहा हो — मगर वकील साथियों ने इसे दिल से स्वीकार किया।

उन्होंने आगे कहा कि साथियों ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, “उसे उतार पाना मेरे बस में नहीं… पर आखिरी सांस तक सेवा मेरा ध्येय है।”
(राजनीति हल्की हो या भारी, एक अच्छी Emotional लाइन हमेशा काम करती है!)

6-साल का कार्यकाल, 25 सीटें, और चार चरणों में चुनाव—Picture अभी बाकी है

ध्यान देने वाली बात यह है कि बार काउंसिल का यह चुनाव 6 वर्षों के लिए होता है और पूरे प्रदेश के वकील मिलकर 25 सदस्यों का चुनाव करते हैं।
इस बार मतदान 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चार चरणों में संपन्न होंगे—यानी पूरा महीना ‘वकीलों का इलेक्शन फेस्टिवल।’

वाराणसी से प्रयागराज तक—Tripathi Camp में दिखा जबरदस्त जोश

त्रिपाठी जी के सपोर्टर्स का अंदाज़ भी देखने लायक था—कुछ लोग इस इवेंट को “शो ऑफ स्ट्रेंथ” कह रहे थे, जबकि समर्थक इसे “Advocates का जन-सैलाब” बता रहे थे। हकीकत जो भी हो, माहौल पूरी तरह चुनावी था।

समर्थक बोले—“इस बार अधिवक्ताओं की आवाज़ बुलंद!”

मतदाताओं में यह चर्चा है कि इस बार ऐसे उम्मीदवारों को तरजीह मिलेगी जो ग्राउंड लेवल पर वकीलों की समस्याओं को समझते हों—और यहीं पर त्रिपाठी जी अपनी पकड़ दिखाते नज़र आते हैं।

“BB19 में फिर बवाल! Kunika का दावा Malti लेस्बियन है

Related posts

Leave a Comment