
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल ‘लैंसेट’ की नई रिपोर्ट ने वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2040 तक प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में 100% से अधिक वृद्धि होने की आशंका है।
बीड़ी पीने के फायदे? जानिए इस देसी सिगरेट की ‘खतरनाक सच्चाई’
खतरनाक आंकड़े:
-
2020 में दुनियाभर में 14 लाख नए प्रोस्टेट कैंसर के मामले सामने आए थे।
-
2040 तक यह आंकड़ा 29 लाख तक पहुंच सकता है।
-
पुरुषों में कैंसर से होने वाली मौतों का यह पांचवां सबसे बड़ा कारण बन गया है।
-
2020 में लगभग 3.75 लाख पुरुषों की मौत प्रोस्टेट कैंसर से हुई थी, जो 2040 तक 85% तक बढ़ सकती है।
भारत में प्रोस्टेट कैंसर की स्थिति
-
भारत में यह कुल कैंसर मामलों का लगभग 3% है।
-
हर साल 33,000 से 42,000 नए केस सामने आते हैं।
-
शहरी क्षेत्रों में पिछले 25 वर्षों में 75-85% की वृद्धि दर्ज की गई है।
-
स्क्रीनिंग की कमी के कारण मामले देर से पकड़ में आते हैं।
प्रोस्टेट कैंसर क्या है?
प्रोस्टेट एक छोटा ग्रंथि होता है जो पुरुषों के मूत्राशय के नीचे होता है। उम्र बढ़ने के साथ यह बढ़ने लगता है और कभी-कभी कैंसर का रूप ले लेता है।
प्रमुख लक्षण:
-
बार-बार पेशाब आना
-
पेशाब के दौरान जलन या धीमा फ्लो
-
पेशाब में खून
-
कमर और हड्डियों में दर्द (जब कैंसर फैल चुका हो)
निदान और जांच
-
PSA टेस्ट (Prostate Specific Antigen)
-
अल्ट्रासाउंड, MRI और बायोप्सी
-
यदि कैंसर शुरूआती अवस्था में पकड़ा जाए तो सर्जरी से इलाज संभव है।
इलाज और जीवनकाल
-
रोबोटिक सर्जरी: शुरुआती स्टेज में
-
हार्मोन थेरेपी: फैले हुए मामलों में
-
मरीज आमतौर पर 5 से 15 साल तक स्वस्थ जीवन जी सकता है।
जेनेटिक और लाइफ़स्टाइल फैक्टर
-
फैमिली हिस्ट्री वालों में खतरा अधिक
-
मांसाहार, धूम्रपान, शराब और जंक फूड भी रिस्क बढ़ाते हैं
-
शाकाहारी लोगों में तुलनात्मक रूप से कम जोखिम
विदेशों में हालात
-
अमेरिका और यूरोप में स्क्रीनिंग के चलते मामले ज्यादा पकड़ में आते हैं
-
अब लोग हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं, पर इसके असर में एक दशक तक लग सकता है
जागरूकता ही जीवन है
प्रोस्टेट कैंसर धीरे बढ़ने वाला कैंसर है, लेकिन जांच में देरी जानलेवा हो सकती है।
45 की उम्र के बाद हर दो साल में PSA जांच कराना समझदारी है।
जीवनशैली में थोड़े बदलाव और समय पर चेकअप से इस ख़तरनाक बीमारी को हराया जा सकता है।
“अगर पेशाब के फ्लो में लो है और डॉक्टर ने बोला ‘Go for PSA’ तो समझो… ‘बिना समय गंवाए आगे बढ़ो भाई साहब!’
क्योंकि जहां ‘पेशाब’ में ‘रुकावट’ है, वहां ‘ज़िंदगी’ में ‘रफ्तार’ नहीं रहती!”
सियासत में PK का मास्टरस्ट्रोक! लक्ज़री वैन वाले नेता बनलें अध्यक्ष