नीचे ट्रेन, ऊपर क्रेन… और बीच में तबाही! Thailand में बना Death Trap

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

बुधवार सुबह Thailand के Nakhon Ratchasima province के Sikhio district में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब Bangkok से North-East की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पर निर्माणाधीन क्रेन सीधे आकर गिर गई। यह इलाका राजधानी बैंकाक से करीब 230 किलोमीटर दूर है।

कैसे हुआ हादसा?

Local media reports के मुताबिक, रेलवे ट्रैक के ऊपर High-Speed Rail Project का काम चल रहा था। उसी दौरान अचानक भारी-भरकम crane का balance बिगड़ा और वह सीधे नीचे गुजर रही ट्रेन पर आ गिरी।

नतीजा?

  • ट्रेन पटरी से उतर गई
  • कुछ डिब्बों में आग लग गई
  • यात्रियों में चीख-पुकार और भगदड़

Infrastructure का जो सपना था, वही पल भर में infrastructure nightmare बन गया।

Casualties: कितनी जानें गईं?

इस भीषण हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत, 79 से ज्यादा यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रेन में कुल 195 यात्री सवार थे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Rescue Update: राहत-बचाव की स्थिति

हादसे के बाद

  • Fire brigade ने आग पर काबू पाया
  • Rescue teams लगातार मलबा हटाने में जुटी हैं
  • Railway traffic को पूरी तरह रोक दिया गया है

हर गुजरते घंटे के साथ उम्मीद और चिंता—दोनों साथ चल रही हैं।

Investigation Ordered

Thailand के Deputy Prime Minister और Transport Minister Fiphat Ratchakitprakarn ने हादसे की high-level investigation के आदेश दे दिए हैं।

सवाल सीधा है— क्या safety protocols सिर्फ फाइलों तक सीमित थे?

High-speed rail future की बात करने वाला सिस्टम, अगर slow safety checks भी नहीं संभाल पा रहा— तो सवाल सिर्फ हादसे का नहीं, planning की priority का है।

Mulank 8 वाले देर से चमकते हैं, लेकिन टिकाऊ चमक के साथ

Related posts

Leave a Comment