
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए, के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। भारत की कड़ी प्रतिक्रिया की आशंका के चलते पाकिस्तान ने POK (पाक अधिकृत कश्मीर) में स्थित 7 से अधिक आतंकी लॉन्च पैड्स को खाली कराने का आदेश दे दिया है।
किन लॉन्च पैड्स से हटाए गए आतंकी?
पाकिस्तानी सेना ने मौखिक आदेश जारी कर जिन लॉन्च पैड्स को खाली कराया, वे हैं:
-
लीपा
-
ज़ुरा
-
दूधिनियाल
-
केल
-
शारदी
-
सरदारी
-
कोटली
इन सभी जगहों पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की तैनाती थी, जो पाकिस्तान के ट्रेनिंग कैंपों से प्रशिक्षण प्राप्त कर भारत में घुसपैठ करते हैं।
लॉन्च पैड्स पर क्या होता था इंतज़ाम?
ये आतंकी लॉन्च पैड्स पाक आर्मी और ISI के संरक्षण में चलते थे, जहाँ आतंकियों के लिए:
-
खाद्य सामग्री
-
हथियार और गोला-बारूद
-
संचार उपकरण
-
स्थायी पनाहगाहें
उपलब्ध कराई जाती थीं, ताकि वे मौका मिलते ही भारत में आतंक फैलाने के लिए घुसपैठ कर सकें।
भारत की संभावित कार्रवाई से डरी पाक आर्मी
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान को अंदेशा है कि भारत बालाकोट जैसे सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक दोहरा सकता है, जिससे इन लॉन्च पैड्स को गंभीर नुकसान हो सकता है। इसी कारण, पाकिस्तान आर्मी ने आतंकियों को सुरक्षित ठिकानों में छिपाने का आदेश दिया है।
बलूचिस्तान में अलगाववादी हमलों से आर्मी का मनोबल टूटा
पाकिस्तान की सुरक्षा चुनौतियाँ केवल भारत तक सीमित नहीं हैं। बलूचिस्तान में हाल ही में हुई ट्रेन हाईजैकिंग और पाक फोर्स पर हमला भी पाक आर्मी की अंदरूनी हालत को उजागर करता है।
-
कई जवानों ने नौकरी छोड़ दी है
-
ISI और सेना में घबराहट और अव्यवस्था फैली है
-
बलूचिस्तान में स्थानीय विद्रोह तेज हो रहा है
रणनीतिक दबाव में पाकिस्तान
भारत की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई और बलूचिस्तान में बढ़ती अस्थिरता के बीच पाकिस्तान की सेना दबाव में काम कर रही है। लॉन्च पैड खाली कराना इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान कूटनीतिक और सैन्य दोनों मोर्चों पर बैकफुट पर है।