टेनेसी सैन्य फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 19 लापता, इलाके में मची अफरा-तफरी

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

टेनेसी के बकस्नॉर्ट इलाके में स्थित Accurate Energetic Systems की फैक्ट्री में बीती रात ऐसा धमाका हुआ कि लोगों को लगा मानो कोई मिनिट-मेड जंगी बम गिर गया हो। जहां रोज़ बारूद बनता था, वहीं आज बारूद फट पड़ा।

धमाके के बाद 19 कर्मचारियों का कोई पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने पुष्टि की है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन ज़मीन पर हालात इतने खराब हैं कि बचावकर्मियों को भी मास्क लगाकर चलना पड़ रहा है।

धमाके का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो पास के एक घर के डोरबेल कैमरे में कैद हो गया। तेज़ आवाज़, काला धुंआ, और लगातार कई धमाकों ने लोगों को नींद से नहीं, झटके से जगा दिया

स्थानीय निवासी गेंट्री स्टोवर बोले – “ऐसा लगा कि मेरा घर ही उड़ गया। बाहर निकला तो सामने मलबा और जली गाड़ियां। ये किसी फिल्म का सीन नहीं था, ये रियलिटी थी।”

क्या बनती थी इस फैक्ट्री में?

यह फैक्ट्री कोई चॉकलेट बनाने वाला यूनिट नहीं थी। यहां बनते थे:

  • सैन्य विस्फोटक

  • एयरोस्पेस प्रोडक्ट्स

  • डेमोलिशन केमिकल्स

यानि यहां जो चीज़ें बनती थीं, वो आमतौर पर दूसरों को उड़ाने के लिए होती थीं — पर इस बार खुद को ही उड़ा बैठी।

सांसद पहुंचे मौके पर, परिजन रोते-बिलखते

टेनेसी के सांसद स्कॉट डेजारले घटनास्थल पर पहुंचे, पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर दुआ की अपील की।
उनका संदेश:

“Please pray for the victims and the brave rescue workers.”

राजनीतिक रिवाज के मुताबिक़, फोटो खिंचवाई गई है, लेकिन जवाब अभी भी ज़िम्मेदार विभागों से नहीं आया।

क्या थी विस्फोट की वजह?

फिलहाल, धमाके की वजह स्पष्ट नहीं है। लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फैक्ट्री में रखे किसी संवेदनशील केमिकल की हैंडलिंग में गड़बड़ी का नतीजा हो सकता है। और अमेरिका में जहां “सेफ्टी फर्स्ट” लिखा होता है, वहां अक्सर “सेफ्टी लास्ट” भी हो जाता है।

फैक्ट्री का हाल: बर्बादी LIVE

  • इमारत पूरी तरह तबाह

  • आस-पास के इलाकों में घर के अंदर रहने की चेतावनी

  • जहरीला धुंआ फेफड़ों के लिए ख़तरनाक

  • नुकसान करोड़ों डॉलर का — और ज़िंदगियों का हिसाब तो अब कोई कैलकुलेटर नहीं लगा सकता

बारूद के साथ खेल, जान पर भारी

Accurate Energetic Systems जैसी फैक्ट्रियों में सेंटीमीटर की चूक, मौत की दूरी तय कर सकती है। अब जब 19 ज़िंदगियां लापता हैं, तो सवाल भी लाजिमी हैं — “सुरक्षा मापदंडों को क्या सिर्फ रिपोर्ट में टिक किया जाता है?”

पवन सिंह ने किया “पोलिटिकल कट”: “ना बटन दबेगा, ना पोस्टर लगेगा!”

Related posts

Leave a Comment