दिवाली की रात मिलेगी पटाखों की ‘बेल’? कोर्ट के दरवाज़े से आई उम्मीद!

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

हर साल दिवाली से पहले एक ही सवाल सबके ज़ेहन में आता है – “इस बार पटाखे फूटेंगे या सिर्फ दिल?”
और अब, लगता है सुप्रीम कोर्ट ने कुछ देर के लिए दिलों की सुनी है।

दिल्ली-NCR समेत चार राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट से रिक्वेस्ट की है कि इस बार “Happy Diwali” सिर्फ WhatsApp स्टेटस पर नहीं, आसमान में भी दिखे।
इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस बीआर गवई और विनोद चंद्रन की बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा है। लेकिन बातों-बातों में “कुछ घंटों की ग्रीन लाइट” का इशारा दे दिया है।

कुछ घंटों की ‘हरियाली’ – ग्रीन पटाखों को मिल सकती है परमिशन!

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि:

“अगर पॉल्यूशन कंट्रोल में रहा, तो 8 से 10 PM तक ग्रीन पटाखों की इजाज़त मिल सकती है।”

लेकिन याद रहे – बिक्री भी सिर्फ लाइसेंस होल्डर दुकानदार ही करेंगे। और अगर हवा में जरा भी ज़हर बढ़ा, तो… बैन का बम फट सकता है!

पटाखों की परमिशन के लिए रखी गईं ये 8 Conditions:

  1. दिवाली की रात सिर्फ 2 घंटे (8-10 PM) तक ही ग्रीन पटाखों की इजाज़त

  2. सिर्फ NEERI से वेरिफाइड Green Crackers ही बिकेंगे

  3. भारी-भरकम, लड़ी या जॉइंट पटाखों पर पाबंदी जारी

  4. केवल लाइसेंस होल्डर दुकानदारों को बेचने की इजाज़त

  5. Flipkart, Amazon जैसे ई-कॉमर्स पर पूरी तरह बैन

  6. Christmas और  New Year पर भी कुछ घंटों की छूट संभव

  7. गुरु परब पर सुबह और रात के कुछ घंटे

  8. शादियों व अन्य फेस्टिव मौकों पर भी सीमित परमिशन

अगर हवा ‘गंदी’ हुई तो?

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है – अगर प्रदूषण बढ़ा, तो पटाखे नहीं फूटेंगे, चाहे Diwali हो या Daler Mehndi का Birthday!

इस बार की पॉलिसी दिल्ली तक सीमित नहीं, All India Level पर लागू होगी। मतलब – “No Cracker Zones” बनेंगे Pan India!

“ग्रीन पटाखा” नहीं, ग्रीन पास चाहिए!

अगर सुप्रीम कोर्ट ग्रीन पटाखों को हरी झंडी देता है, तो जल्द ही शायद आपको लगे कि:

“पटाखा फोड़ना अब SIM कार्ड लेने से भी ज़्यादा पेचीदा हो गया है!”

  • 2 IDs,

  • Pollution Certificate,

  • और NEERI Approved आतिशबाज़ी का QR Code!

अब सबकी नज़रें उस Review रिपोर्ट पर हैं, जो ये तय करेगी कि दिवाली की रात आसमान में रोशनी होगी या सिर्फ Instagram Reels।

तो क्या कहें?
“इस दिवाली, Green सोचो, Clean फूको!”

टेनेसी सैन्य फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 19 लापता, इलाके में मची अफरा-तफरी

Related posts

Leave a Comment