“डायलॉग से कुछ नहीं होगा!” तेजस्वी का मोदी पर वार, वोट यात्रा का ऐलान

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। उन्होंने शनिवार को प्रेस से बातचीत करते हुए ऐलान किया कि “वोट अधिकार यात्रा” की शुरुआत सासाराम से होगी और इसे खुद राहुल गांधी हरी झंडी दिखाएंगे।

इस यात्रा का मकसद है जनता को उनके वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करना और यह बताना कि NDA सरकार कैसे उनका वोट चुरा रही है।

“डायलॉग से कुछ नहीं होता”, मोदी पर तीखा हमला

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा:

“जब POK पर कब्जा करना था, तब आपने सीजफायर करा लिया। अब डायलॉग मार रहे हैं कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। डायलॉग देने से कुछ नहीं होगा।”

उन्होंने सवाल किया कि अगर मोदी सरकार वाकई घुसपैठियों पर सख्त है, तो पिछले 11 साल में क्या किया? चुनाव आते ही घुसपैठिए क्यों दिखने लगते हैं?

जनता को वोट चोरी की कहानी बताएंगे

तेजस्वी ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ पब्लिसिटी नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन होगा।

“लोगों को बताया जाएगा कि उनका वोट कैसे चुराया जा रहा है। चुनाव आयोग को जनता के बीच जाकर जवाब देना चाहिए कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में BLO क्यों नहीं मिल रहे।”

“महागठबंधन की सरकार बनकर रहेगी”

एक सवाल पर तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि बिहार की अगली सरकार महागठबंधन की होगी। उन्होंने कहा कि सभी जातियों, वर्गों और धर्मों के लोग इस बदलाव के साथ हैं।

“जो लोग महागठबंधन की एकता पर सवाल उठा रहे हैं, वो सिर्फ डरे हुए लोग हैं।”

BJP पर पिकनिक तंज का जवाब

जब बीजेपी ने वोट अधिकार यात्रा को “पिकनिक” बताया, तो तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा:

“बीजेपी वाले खुद लौकी पिकनिक करते हैं। उनके प्रधानमंत्री कहां-कहां पिकनिक नहीं करते! हम तो जनता के बीच जाकर उनकी आवाज़ उठाते हैं।”

तेजस्वी यादव ने बिहार में चुनावी बिगुल बजा दिया है। वोट अधिकार यात्रा के जरिए उन्होंने ना सिर्फ जनता को जोड़ने की रणनीति बनाई है, बल्कि पीएम मोदी और बीजेपी पर सीधे निशाने साधे हैं।

अब देखना होगा कि क्या यह यात्रा वाकई बिहार की सत्ता की दिशा बदल पाएगी?

क्या सुप्रीम कोर्ट तय कर सकता है राष्ट्रपति और राज्यपाल की सीमाएं?

Related posts

Leave a Comment