तेजस्वी का सम्राट पर तीखा हमला, बोले- “बीजेपी में हैं तो ताबड़तोड़ तेल मालिश कर रहे हैं”

आलोक सिंह
आलोक सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य की राजनीति में गर्मी बढ़ती जा रही है। रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें “पिछले दरवाजे से आने वाला” और “तेल मालिश करने वाला” करार दिया।

पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ी, चीन-रूस से मांगी जांच में मदद, भारत ने दिखाई सख्ती

तेजस्वी का आरोप: लालू जी से मिली सत्ता, अब बयानबाजी

तेजस्वी यादव ने कहा,
“सम्राट चौधरी लालू यादव की बदौलत विधायक और मंत्री बने। जब आखिरी बार चुनाव लड़े, तो राजद के टिकट से जीते। लेकिन आज उन्हीं पर सवाल उठा रहे हैं। बीजेपी में जाकर तेल मालिश कर रहे हैं।”

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी जैसे लोग बिना लालू यादव का नाम लिए राजनीति में टिक नहीं सकते।

दिलीप जायसवाल को जवाब: “सपनों को हकीकत में बदलेंगे”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा था कि वो केवल सत्ता का सपना देख रहे हैं। इस पर तेजस्वी ने पलटवार किया, “हम अपने सपनों को हकीकत में बदलने जा रहे हैं, यही मेरा जवाब है।”

सिंधु जल संधि पर शंकराचार्य की टिप्पणी से असहमत नारायण राणे, कहा- ‘देश से बड़ा कोई नहीं’

आतंकवाद पर रुख स्पष्ट: “जो आतंक के खिलाफ है, हम उसके साथ हैं”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” में आतंकवाद पर दिए गए बयान पर तेजस्वी ने कहा, “जो आतंक को जड़ से समाप्त करने का काम करेगा, हम उसके साथ हैं।” तेजस्वी का यह बयान एक संतुलित और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने वाला संदेश माना जा रहा है।

बिहार चुनाव की सरगर्मी चरम पर

सितंबर-अक्टूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। तेजस्वी यादव और राजद जहां खुद को जनसमर्थन के केंद्र में बता रही है, वहीं बीजेपी ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

Related posts