“लूट उजागर हुई तो बबुआ बौखला गया” – योगी ने सपा पर निशाना साधा

सीएम योगी ने चिलुआताल के किनारे हरिशंकरी (पीपल, बरगद, पाकड़) का पौधा रोप कर “पवित्र धारा वन” की शुरुआत की और साथ ही सपा सरकार की योजनाओं में हुए कथित घोटालों पर तंज कसा। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टेंडर की तुलना करते हुए कहा: “सपा सरकार ने 15200 करोड़ में 110 मीटर चौड़ाई वाला एक्सप्रेसवे पास किया। हमारी सरकार ने 120 मीटर चौड़ाई में इसे 11800 करोड़ में बनाया। बाकी 4400 करोड़ कहां गए, ये पूछना लूट है क्या?” डायमंड चाहिए था… नाली मिल गई- कंगना को नहीं भा रही…

Read More