
सीएम योगी ने चिलुआताल के किनारे हरिशंकरी (पीपल, बरगद, पाकड़) का पौधा रोप कर “पवित्र धारा वन” की शुरुआत की और साथ ही सपा सरकार की योजनाओं में हुए कथित घोटालों पर तंज कसा। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टेंडर की तुलना करते हुए कहा:
“सपा सरकार ने 15200 करोड़ में 110 मीटर चौड़ाई वाला एक्सप्रेसवे पास किया। हमारी सरकार ने 120 मीटर चौड़ाई में इसे 11800 करोड़ में बनाया। बाकी 4400 करोड़ कहां गए, ये पूछना लूट है क्या?”
डायमंड चाहिए था… नाली मिल गई- कंगना को नहीं भा रही सांसदगिरी!
जेपीएनआईसी में जेपी के नाम से खिलवाड़?
सीएम ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) पर भी सवाल उठाए। कहा, “जेपी की विचारधारा थी परिवारवाद का विरोध, और सपा ने उन्हीं के नाम पर 860 करोड़ खर्च कर दिए, वो भी 200 करोड़ की परियोजना में। काम अधूरा, और जांच सीबीआई कर रही है।”
‘बबुआ’ अब सिखा रहे हैं नैतिकता?
मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए कहा:
“जिनके राज में माफिया राज था, वही अब हमें नैतिकता सिखा रहे हैं। लूट उजागर हुई तो ‘बबुआ’ बौखला गए हैं।”
पेड़ लगाओ, धरती मां को धन्यवाद दो!
मुख्यमंत्री ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” महाभियान केवल पौधारोपण नहीं, वर्तमान को संजोने और भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास है। जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच पौधे लगाने को संवेदनशील नागरिकता का प्रतीक बताया।
204 करोड़ पौधे, 75% जीवित: यूपी बना ग्रीन चैंपियन
2017 के बाद से 204 करोड़ पौधे लगाए गए हैं, जिनमें से 75% सर्वेक्षणों में जीवित मिले हैं। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां इतने बड़े पैमाने पर ग्रीन कवर बढ़ाया गया है।
पेड़ लगाओ, डॉलर कमाओ!
सीएम योगी ने कार्बन क्रेडिट योजना का जिक्र करते हुए बताया कि 25 हजार किसानों को 32 लाख रुपये और इस साल 42 लाख दिए जा रहे हैं। 5 साल तक देखभाल कर किसानों को प्रति पेड़ 6 डॉलर तक का लाभ मिलेगा।
अब चिलुआताल भी बनेगा पर्यटन केंद्र
रामगढ़ताल की तर्ज पर चिलुआताल का सौंदर्यीकरण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
आवास योजना के लाभार्थियों को सीएम ने भेंट किए पौधे
कार्यक्रम में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को पौधे देकर संरक्षण का संदेश दिया।
‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ से ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ तक
सीएम ने तंज कसते हुए कहा:
“हमने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन क्रॉप’ दिया, जबकि सपा-कांग्रेस ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ दिया।”
पेड़ लगाओ नहीं तो 50 डिग्री झेलो!
वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने कहा कि इस साल कई जिलों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंचा, इसका कारण है कार्बन डाइऑक्साइड। बचाव का तरीका? “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ।”
नेताओं ने क्या कहा?
-
स्वतंत्र देव सिंह: “बुंदेलखंड में अब पानी की कमी नहीं, क्योंकि पेड़ लग चुके हैं।”
-
रविकिशन: “विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, यही मोदी-योगी विजन है।”