‘अपना दल’ में अब ‘अपना मोर्चा’ एक्टिव – पारिवारिक डीलिंग एक्सपोज!

लखनऊ के प्रेस क्लब में 1 जुलाई को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘अपना मोर्चा’ का बिगुल बजा। संयोजक चौधरी ब्रजेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने एक-एक शब्द ऐसा फेंका कि सत्ता के गलियारों में गूंज उठी – “अब सब्र का प्याला छलक चुका है, और पति-पत्नी की दुकान बंद होनी चाहिए।” सरकारी स्कूलों को लॉक, पढ़ाई शॉक! यूपी सरकार से NCP का दो-टूक विरोध साफ-साफ कहा गया, “कुर्मी लीडरशिप की जगह पति-पत्नी की डीलरशिप चल रही है।” “अपना दल नहीं, मियाँ-बीवी प्राइवेट लिमिटेड” कहने को तो ये पार्टी डॉ. सोनेलाल पटेल…

Read More