तालिबान गरम — पाकिस्तान पर ग़ुस्से की बौछार ‘भाईचारे’ में बारूद की बू

तुर्की की हवा में कबाब की खुशबू होनी थी, मगर वहां फैला तनाव का धुआं। अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बातचीत का “इस्तांबुल एपिसोड” फेल हो गया — और अब तालिबान खुलकर बोल रहा है — “बातचीत नहीं टूटी, भरोसा टूटा है।” “इस्लामिक अमीरात” का बयान — ‘पाकिस्तानी डेलीगेशन आया, ज़िम्मेदारी छोड़ गया’ तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा — “हमने अच्छे इरादे दिखाए, लेकिन पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने सब कुछ हमारे सिर मढ़ दिया।” मतलब साफ़ है — पाकिस्तान हर बार वही करता है जो हर ग्रुप प्रोजेक्ट में…

Read More