कठुआ में धर्म, डंडा और ड्रामा — पुलिस खड़ी रही, जनता भिड़ गई

जम्मू के कठुआ ज़िले के जुठाना गांव में धर्म, राजनीति और ड्रामा का अनोखा संगम देखने को मिला। एक वाहन पर डंडों से सजी भीड़ ने ऐसा ‘वेलकम’ किया कि शीशे तक शर्मिंदा हो गए। वायरल वीडियो में कई लोग हाथों में डंडे और गुस्सा लिए गाड़ी पर टूट पड़ते दिखे। कुछ तो गाड़ी में घुसकर अंदर बैठे लोगों की ओपन-एयर पिटाई करते भी दिखे। और हां — पुलिस भी मौजूद थी, पर शायद मूक दर्शक की भूमिका में। पुलिस की एक्शन-रिपोर्ट: “सस्पेंड करो, जांच बैठाओ, आगे देखेंगे” इस मामले में…

Read More