“महुआ गया तो मूड बिगड़ा!” — कुशवाहा के कारण NDA की नींद उड़ी!

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर NDA में सियासी डारामा लेवल कम नहीं है। इस बार ड्रामे का नया चेप्टर हैं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा, जो सीट बंटवारे को लेकर काफी खफा हैं। कुशवाहा जी की नाराज़गी इतनी गहरी थी कि उन्हें मनाने सुबह 4 बजे तक केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, धर्मेंद्र प्रधान, सम्राट चौधरी समेत पूरी टोली उनके घर में डटी रही — लेकिन अंत में सबको बिना नाश्ते के वापस जाना पड़ा। क्या है कुशवाहा की ‘Mahua वाली शिकायत’? महुआ सीट, जिसे कुशवाहा अपना…

Read More