लखनऊ की राजनीतिक हवा में इन दिनों एक नई सुगबुगाहट है। सूत्र—जो हमेशा की तरह “नाम न बताने की शर्त” पर ही बोलते हैं—कह रहे हैं कि यूपी सरकार में अगले 100 दिनों में बड़ा ऑपरेशन होने वाला है। और बड़ा मतलब सच में बड़ा! एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि मुख्यमंत्री और खन्ना सहित केवल 9 मूल संगठन के चेहरे अपनी जगह पर रहेंगे—बाकी पूरी कैबिनेट की कुर्सियाँ डगमगा रही हैं। मतलब साफ है—लखनऊ में ‘कैबिनेट रीमिक्स 3.0’ की रिकॉर्डिंग शुरू हो चुकी है। कैबिनेट में “फुल रीसेट”:…
Read More