ढाका फिर सुलगा: बम, भीड़, नारे और 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी

बांग्लादेश में हालात एक बार फिर काबू से बाहर होते दिख रहे हैं। राजधानी ढाका में बुधवार रात हुआ बम विस्फोट सिर्फ एक आतंकी घटना नहीं, बल्कि उस सुलगती राजनीति की याद दिलाता है, जो कभी भी आग पकड़ सकती है। इस धमाके में एक युवक की मौत हो गई, और इसके बाद शहर का माहौल फिर तनावपूर्ण हो गया। जहां राजनीति को ठंडा होना चाहिए था, वहीं ज़मीन पर बारूद गरम हो गया। बम धमाका और गुस्साई भीड़: यूनिवर्सिटी भी नहीं बची धमाके के बाद हालात और बिगड़ गए।…

Read More