पाकिस्तान का ‘पॉलिटिकल करंट’: बातचीत नहीं तो बॉर्डर पर जंग

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे कूटनीति की कॉफी कप फिर से हिल गई है।उन्होंने कहा — “अगर बातचीत से हल नहीं निकला, तो अफ़ग़ानिस्तान के साथ खुली जंग छिड़ जाएगी।” यानि अब पाकिस्तान की “पीस पॉलिसी” भी वॉरनिंग मोड में पहुंच गई है। क़तर और तुर्की में ‘पीस टॉक्स’ जारी, लेकिन शर्तें हैं भारी आसिफ़ ने सियालकोट में मीडिया से बात करते हुए बताया कि क़तर और तुर्की ईमानदारी से अफ़ग़ान तालिबान के साथ बातचीत कर रहे हैं। उनका दावा है —…

Read More