“कोयले का खेल काला… ED ने कर डाली बड़ी ‘खदान सफाई’!”

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में कथित कोयला माफियाओं के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन छेड़ दिया। 40+ लोकेशंस पर एक साथ छापे — इतने छापे कि सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं, “ED का जीपीएस शायद Coal Belt मोड पर सेट है।” एजेंसी इस पूरी कार्रवाई को PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत अंजाम दे रही है।सीधे शब्दों में कहें तो— काले धन की जड़ तक पहुंचने का प्रयास। झारखंड में 18 ठिकानों पर छापे: कोयला चोरी और तस्करी केस में कार्रवाई सूत्रों…

Read More