इंसानियत बदली — यूपी पुलिस का ‘Body Transfer Service’!”

यूपी पुलिस का “अमानवीय चेहरा” नामक phrase शायद इस वीडियो का इंतज़ार ही कर रहा था। मेरठ में दो पुलिसकर्मियों ने अज्ञात शव को उठाया और दूसरे थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में चुपचाप फेंक दिया, जैसे कोई online order का return parcel हो। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग की नींद खुली — और तुरंत कार्रवाई में एल ब्लॉक चौकी प्रभारी जितेंद्र, आरक्षी राजेश और होमगार्ड रोहताश को निलंबित कर दिया गया। वायरल वीडियो में क्या दिखा? रात का समय। लोहियानगर थाना क्षेत्र की सड़क। सबसे पहले दो पुलिसकर्मी…

Read More