“हसीना को सौंपो!—ढाका का दबाव, दिल्ली की चुप्पी… नया तूफ़ान”

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल द्वारा सजा-ए-मौत सुनाए जाने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत को एक ऑफिशियल लेटर भेजकर उनका प्रत्यर्पण मांगा है।अब गेंद भारत के कोर्ट और कूटनीति के पाले में है—और दक्षिण एशिया की राजनीति में अचानक गर्मी बढ़ गई है। क्या लिखा है बांग्लादेश के Official Letter में? मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने लेटर में लिखा है कि हसीना को ICT Tribunal ने सजा सुनाई है। भारत उन्हें बांग्लादेश सरकार को सौंप दे। यह लेटर अभी सार्वजनिक नहीं किया गया।…

Read More