खामेनेई घिर रहे हैं, अमेरिका की चेतावनी और ईरान का Secret War Plan-B

ईरान इस वक्त बारूद के ढेर पर बैठा है। सड़कों पर जनसैलाब है, नारे हैं, आग है और सीधे निशाने पर हैं सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई। सरकारी आंकड़ों से इतर रिपोर्ट्स बताती हैं कि अब तक 2000 से ज्यादा लोग घायल, कई प्रदर्शनकारियों की मौत और गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। भीड़ का एक ही नारा है — “खामेनेई सत्ता छोड़ो”। यह कोई सामान्य विरोध नहीं, बल्कि शासन के खिलाफ खुला विद्रोह बन चुका है। अमेरिका क्यों गरजा? अमेरिका लगातार ईरान को चेतावनी दे रहा है कि अगर…

Read More