इंडोनेशिया के Central Java प्रांत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सोमवार रात Budiono इलाके में यात्रियों से भरी एक बस तेज रफ्तार में कंक्रीट की दीवार से टकराकर पलट गई। हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह बस राजधानी Jakarta से ऐतिहासिक शहर Yogyakarta की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार, डगमगाती बस और लॉक दरवाजा प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की speed असामान्य रूप से तेज थी। अचानक बस डगमगाने लगी, ड्राइवर…
Read More