राहुल बोले: प्रदूषण पर राजनीति नहीं, एक्शन चाहिए; सरकार बोली– तैयार हैं

लोकसभा में आज स्मॉग का मुद्दा भी धुआं-धुआं हो गया। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की जहरीली हवा पर सीधी बात रखते हुए सरकार को प्रस्ताव दिया— “चलो मिलकर प्लान बनाते हैं, आरोप-प्रत्यारोप बाद में कर लेंगे।” राजनीति की छत पर अक्सर उठने वाला धुआं आज सचमुच का धुआं बनकर सदन तक पहुंच चुका था। राहुल बोले कि अब लड़ने का नहीं, सांस बचाने का समय है। “बच्चे कैंसर झेल रहे, बुजुर्ग सांस गिन रहे”—राहुल की चिंता उन्होंने बताया कि कई शहरों में हालत ऐसी है…

Read More