धर्म ध्वजा: पीएम मोदी बोले—यह भारतीय सभ्यता के कायाकल्प का प्रतीक

अयोध्या धाम में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराते ही माहौल ऐसा बना जैसे सदियों से बंद पड़ी भावनाओं पर किसी ने “अनलॉक” बटन दबा दिया हो। 191 फीट की ऊंचाई से लहराती यह धर्म ध्वजा 4 किलोमीटर दूर से भी नजर आती है—और सीधे दिल पर प्रभाव डालती है। पीएम मोदी: धर्म ध्वज सिर्फ ध्वज नहीं, भारतीय सभ्यता का कायाकल्प है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि भारत की सभ्यता के पुनर्जागरण का प्रतीक बताया।उन्होंने भगवा रंग, सूर्यवंश का चिन्ह, ‘ॐ’ ध्वनि और…

Read More