“शक्ति का शो! गुजरात में हो सकता है पानी-पानी ड्रामा”

अरब सागर में मंडरा रहा तूफ़ानी सिस्टम ‘शक्ति’ अब किसी टीवी सीरियल की विलेन की तरह धीरे-धीरे गुजरात की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक यह द्वारका से 470 किमी पश्चिम और नलिया से लगभग 470 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था। यानी फिलहाल तो शक्ति समुद्र में ही वाटर योगा कर रही है, लेकिन अगर इसका मूड बदल गया, तो गुजरात में ‘वॉटर पार्क’ खुलने की पूरी संभावना है। बारिश का धमाका: सौराष्ट्र-कच्छ में मानसून अभी भी एक्टिव पिछले 24 घंटों में गुजरात…

Read More