“परिवारवाद पर प्रवचन… और मंत्रिमंडल में रिश्तेदारों की लाइन!”

बिहार की सियासत में चुनाव के बाद भी गर्मी कम नहीं हो रही। एनडीए के 26 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेते ही आरजेडी ने वंशवाद का मुद्दा फिर से उछाल दिया। पार्टी ने X (Twitter) पर पोस्ट कर कहा— “जो लोग महागठबंधन पर वंशवादी राजनीति का आरोप लगाते थे, वही आज वंशवादी राजनीति कर रहे हैं।” साथ में आरजेडी ने मंत्रियों की लिस्ट भी शेअर की और बताया कि कौन किस बड़े नेता का रिश्तेदार है। मतलब—“डाइनस्टी पॉलिटिक्स का चार्ट, सबूतों सहित पेश है।” NDA के मंत्री और उनके…

Read More