ब्रिटेन की शाही दुनिया में एक और “रॉयल ट्विस्ट” — किंग चार्ल्स ने अपने भाई प्रिंस एंड्रयू से “प्रिंस” का ख़िताब छीन लिया है। अब वो बस एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर कहलाएंगे, और शाही महल रॉयल लॉज से भी बाहर होना पड़ेगा। यानी, Netflix पर The Crown में रोल फुल ड्रामा का था, रियल लाइफ़ में स्क्रिप्ट ही खत्म कर दी गई! एप्स्टीन कनेक्शन और ‘रॉयल’ संकट का पूरा मामला यौन अपराधी जेफ़्री एप्स्टीन के साथ एंड्रयू के रिश्तों पर महीनों से जांच चल रही थी। इस दौरान वर्जीनिया गियुफ़्रे नाम की महिला…
Read More
