BMC में ‘मेरा इलाका–तेरी ताकत’! BJP vs Shinde सीटों पर आमने-सामने

महाराष्ट्र में आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव से पहले ही सियासी तापमान चढ़ने लगा है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अब turning point पर पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, हालिया बैठक में शिंदे सेना ने साफ कहा कि 2017 के BMC चुनावों में अविभाजित शिवसेना द्वारा जीती गई सभी 84 सीटें उसी को मिलनी चाहिए। 2017 का फॉर्मूला vs 2026 की हकीकत शिंदे गुट का तर्क है— “Seats वही, legacy वही” लेकिन BJP ने इस मांग…

Read More