7 सीटों पर रुझान — BJP 5 पर RJD 2 पर ‘धीरे-धीरे जीतेंगे’ मोड में!

बिहार का चुनाव सिर्फ बिहार की जनता के लिए ही इमोशनल इवेंट नहीं होता, बल्कि चुनाव आयोग (ECI) के लिए भी वार्षिक परीक्षा जैसा होता है। इस बार तो आयोग ने SIR यानी Special Intensive Revision करवाकर खुद ही अपनी मुश्किलें बढ़ा लीं— और विपक्ष ने मौका देखकर सुप्रीम कोर्ट तक यात्रा कर ली। लेकिन ECI भी कौन-सा हार मानने वाला था— उल्टा पूरे देश में फुल स्टाइल में SIR लागू करने का ऐलान कर बैठा! बिहार में लाखों अवैध वोटरों के नाम हटे, हंगामा हुआ, लेकिन आयोग डटा रहा—…

Read More