वोट काटे, DM नहीं हटाए, और अब मेल की रसीद भी है — बोले अखिलेश

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव फिर एक बार चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते नजर आए। उनके निशाने पर था — वोट चोरी, फर्जी वोटर डिलीशन, और पिछड़ी जातियों के साथ साजिश। इस बार अखिलेश बिना कागज नहीं आए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाकायदा मेल की रसीद, हटाए गए अधिकारियों की पुरानी लिस्ट, और फर्जी वोटों का डाटा मीडिया को थमाया। मतलब अब सबूतों के साथ “डंके की चोट” पर आरोप लगाए गए हैं। 2017 में हटे थे अधिकारी, अब क्यों नहीं? अखिलेश का तर्क है कि 2017…

Read More