भारत-पाकिस्तान सीमा पर 4 दिनों तक चले टकराव के बाद हुई सीज़फायर की घोषणा पर बहराइच के लोग सतर्क हैं। शांति के पक्ष में तो सब हैं, मगर पाकिस्तानी मंशा पर शक गहराता जा रहा है। यहाँ के लोगों ने साफ तौर पर कहा कि भारत को नर्मी नहीं, रणनीतिक सख़्ती बनाए रखनी चाहिए। गोरखपुर की ज़मीन से उठी आवाज़ – “सीज़फायर ठीक है, लेकिन भरोसा नहीं” बहराइच की ज़ुबानी – शांति ज़रूरी, मगर सजगता पहली शर्त समीउल्लाह खान :“शांति की पहल स्वागतयोग्य है, लेकिन पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड झूठ…
Read More