2024 का भारत… जहाँ नेता संसद से ज़्यादा ट्विटर पर एक्टिव हैं और रिसर्च की जगह रीट्वीट पर भरोसा करते हैं। हालिया घटना में बीजेपी के कर्मठ सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक “हानिया आमिर” नामक अकाउंट को असली समझ लिया, जिसमें पाकिस्तानी आर्मी पर पहलगाम हमले की ठीकरा फोड़ा गया था। सांसद जी की देशभक्ति की गाड़ी इतनी तेज़ दौड़ी कि ब्रेक लगाना भूल गए—क्योंकि वो ट्वीट था एक पैरोडी अकाउंट से! “डर्टी गेम” की कबूलियत: पाकिस्तान ने खुद माना, आतंकवाद पालने में रहा है ‘प्रॉक्सी मास्टर’ परदे…
Read More