संजय निषाद- “ब्लैक कॉफी, बकलावा और सुलह

उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने एक बार फिर राजनीति के पानी में हलचल मचा दी। बोले: “अगर दिक्कत है तो बीजेपी हमसे अलग हो सकती है!” इतनी सधी हुई तल्ख़ी बहुत कम देखने को मिलती है। शब्द भी मीठे, वार भी तीखा। राजनीति के इस व्यंजन में अब नया फ्लेवर जुड़ चुका था — ब्लैक कॉफी और बकलावा का! ‘धोतीधारी’ डैमेज कंट्रोल में जैसे ही संजय की आवाज़ सत्ता की दीवारों से टकराई, ‘धोतीधारी’ ब्रजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री और संकटमोचक) तुरंत एक्टिव हो…

Read More