जेल से रिहा हुए सपा के 5 बड़े नेता, 2027 चुनाव में बनेंगे गेमचेंजर?

2027 के यूपी विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है — और उसी के साथ समाजवादी पार्टी को जेल से नई ऊर्जा मिली है। पांच बड़े सपाई नेता अब सलाखों के पीछे नहीं, सियासी मंच पर वापसी की तैयारी में हैं। कार्यकर्ताओं में जोश है, विरोधियों में खलबली। चलिए जानते हैं – कौन हैं ये ‘पॉलिटिकल रिटर्निंग ऑफिसर्स’, जो अब जेल से निकलकर वोटों की गिनती का हिसाब पूरा करने आए हैं। आजम खान: मुकदमों से जूझते रहे, पर ‘लाल टोपी’ नहीं उतरी मुकदमे: 100+जेल यात्रा: 2 बारटोटल…

Read More