ओला-उबर को कहो ‘बाय-बाय ’ – अब भारत टैक्सी आ गई

केंद्र सरकार ने भारत की पहली सरकारी सहकारी टैक्सी सेवा “भारत टैक्सी” लॉन्च कर दी है। इसे खासतौर पर ओला और उबर जैसी निजी कैब कंपनियों को टक्कर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्लेटफॉर्म के तहत ड्राइवरों को उनकी यात्राओं पर 100% कमाई मिलेगी, यानी कोई कमीशन नहीं। क्यों जरूरी है भारत टैक्सी? पिछले कुछ सालों में ऐप-आधारित कैब सेवाओं के बारे में कई शिकायतें सामने आई हैं: गंदे वाहन और बढ़े किराए अचानक रद्दीकरण और अनियंत्रित कीमतें ड्राइवरों की कमाई से 25% तक कमीशन कटौती भारत…

Read More