गूंजेगा सुर, नृत्य और भक्ति का संगम — देव दीपावली से पहले काशी महोत्सव

देव दीपावली से पहले काशी के घाटों पर सुर, नृत्य और भक्ति की त्रिवेणी बहने वाली है। 1 से 4 नवंबर तक होने वाला गंगा महोत्सव 2024 इस बार और भी भव्य होगा। राजघाट से लेकर नमो घाट तक गूंजेगी शास्त्रीय, लोक और भक्ति संगीत की स्वर लहरियां — और योगी सरकार इसे सांस्कृतिक तीर्थ बना देने पर तुली है। हंसराज रघुवंशी, मालिनी अवस्थी और गीता चंद्रन का धमाल 4 नवंबर को भक्ति के Rockstar हंसराज रघुवंशी अपने भजनों से घाटों को गंगा जल जितना पवित्र बना देंगे। 3 नवंबर…

Read More