KCR ने बेटी कविता को पार्टी से निकाला: तेलंगाना की राजनीति में नया ड्रामा!

तेलंगाना की राजनीति में एक ऐसा ट्विस्ट आया है जिसे टीवी सीरियल वाले भी कॉपी करना चाहें — जब खुद पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने अपनी ही बेटी के कविता को भारत राष्ट्र समिति (BRS) से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टी बनाम परिवार: कौन भारी? पार्टी कह रही है कि कविता का व्यवहार पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचा रहा था। लेकिन पॉलिटिकल गॉसिप ये कहती है कि “पापा को बेटी के तीखे सवाल भारी पड़ गए!” कविता की ‘विद्रोही कविता’! कविता पिछले कुछ समय से पार्टी…

Read More