Lucknow Illegal Hookah Bar Raid अब महिला को धमकी!

राजधानी लखनऊ के गोल मार्केट इलाके में संचालित अवैध हुक्का बार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी कड़ी में महानगर थाना पुलिस ने गुरुवार को कान्सेप्ट हेडक्वार्टर कैफे पर छापा मारा, जहां से चार हुक्के, पांच पाइप और अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से कैफे के मैनेजर को गिरफ्तार किया, और कैफे संचालक अंकित वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की गई। शिकायत करने वाली महिला पर ही हमला! इस कार्रवाई की शिकायत महिला जिम संचालिका हिमांशी बाजपेई ने की थी, जिनका कहना था कि कैफे में…

Read More