
बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन शिल्पा शेट्टी और उनके ‘बिजनेस माइंडेड’ पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं — और वजह है ₹60 करोड़ की ‘बेस्ट डील’ फ्रॉड।
व्यापारी ने लगाए गंभीर आरोप
व्यापारी दीपक कोठारी ने मुंबई पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया है कि 2015 से 2023 के बीच उन्हें बिजनेस बढ़ाने के नाम पर राज-शिल्पा की कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए राज़ी किया गया। लेकिन असल में ये पैसा “बिजनेस नहीं, बल्कि प्राइवेट लाइफस्टाइल” में उड़ा दिया गया।
EOW कर रही है जांच
मामले को अब Mumbai EOW (Economic Offences Wing) को ट्रांसफर कर दिया गया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कोठारी को कंपनी की इनसॉल्वेंसी और डायरेक्टर चेंज जैसी अहम जानकारियां छुपाई गईं।
‘Best Deal TV’ का बेस्ट झोल?
2016 में शिल्पा शेट्टी ने अपनी कंपनी Best Deal TV Pvt. Ltd से डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन इस्तीफे के पीछे की कहानी तब सामने आई जब पता चला कि कंपनी पर 1.28 करोड़ का इनसॉल्वेंसी केस चल रहा है — वो भी कोठारी को बिना बताए।
एजेंट की मिलीभगत या कॉइनसिडेंस?
कोठारी के मुताबिक, एक एजेंट ने उनकी मुलाकात शिल्पा और राज से कराई थी। फिर एक ऐसा बिजनेस आइडिया पेश किया गया जो स्क्रीन पर जितना चमकदार था, रियलिटी में उतना ही फेक निकला।
सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा के क्रिप्टिक पोस्ट्स
केस सामने आने के बाद राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर cryptic पोस्ट्स की बारिश कर दी — जिनमें “Trust no one”, “Silence speaks louder” जैसे गूढ़ संदेश थे।

क्या ये पोस्ट्स self-defense हैं या damage control का हिस्सा? सोशल मीडिया खलबली में है।
क्या फिर डूबेगा ‘राज’ का बिजनेस साम्राज्य?
ये पहली बार नहीं है जब राज कुंद्रा किसी लीगल विवाद में फंसे हों। पोर्न फिल्म केस से लेकर NFT मार्केट तक, राज का entrepreneurial spirit controversy magnet बन चुका है।
“जब बॉलीवुड से बिजनेस का कॉम्बिनेशन होता है, तो स्क्रिप्ट हिट हो न हो, केस जरूर हिट हो जाता है!”
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का ये केस सिर्फ एक ‘बिजनेस फ्रॉड’ नहीं, बल्कि बॉलीवुड के ग्लैमर और ग्रे ज़ोन का पर्दाफाश करता है। अब देखना ये होगा कि ये मामला कोर्ट में क्लाइमैक्स तक पहुंचता है या फिर ‘Out of Court Settlement’ के एंड क्रेडिट्स में चला जाता है।
RTO जाने की जरूरत नहीं! मोबाइल नंबर घर बैठे अपडेट करें
