Visa ना मिला, World Cup फंसा? ICC-बांग्लादेश टकराव में बढ़ी टेंशन

राघवेन्द्र मिश्रा
राघवेन्द्र मिश्रा

International Cricket Council (ICC) और Bangladesh Cricket Board (BCB) के बीच होने वाली अहम बातचीत पर संकट के बादल छा गए हैं। वजह बनी है ICC CEO और भारतीय नागरिक संजोग गुप्ता को बांग्लादेश का वीजा न मिलना

इस हाई-प्रोफाइल डेलिगेशन विज़िट का मकसद था BCB और BCCI के बीच गहराते विवाद को सुलझाना, ताकि T20 World Cup 2026 में बांग्लादेश टीम की भारत यात्रा सुनिश्चित की जा सके।

Andrew Ffregrew Alone in Dhaka

प्लान के मुताबिक, ICC की दो सदस्यीय टीम को ढाका पहुंचना था। लेकिन 17 जनवरी को सिर्फ ICC के Anti-Corruption & Security Head Andrew Ffregrew ही बांग्लादेश पहुंच सके। CEO संजोग गुप्ता को आख़िरी वक्त तक वीजा नहीं मिला, जिससे पूरी रणनीति गड़बड़ा गई।

क्रिकेट डिप्लोमेसी में इसे “major red flag” माना जा रहा है।

Visa Denial: Accident या Strategy?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है— क्या ये महज़ कागज़ी देरी थी या सोची-समझी रणनीति?

बांग्लादेश सरकार ने अभी तक साफ नहीं किया है कि भारतीय नागरिक संजोग गुप्ता को वीजा क्यों नहीं दिया गया। लेकिन क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि यह फैसला मौजूदा BCB–BCCI विवाद से जुड़ा हो सकता है।

Mustafizur से शुरू हुआ पूरा विवाद

पूरा मामला तब गरमाया जब IPL फ्रेंचाइज़ी Kolkata Knight Riders ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज़ कर दिया। इसके बाद BCB ने ICC को साफ संदेश दिया कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो Bangladesh Team T20 World Cup 2026 के लिए India नहीं जाएगी उनके मैच Sri Lanka में शिफ्ट किए जाएं।

India में Scheduled Matches पर खतरा

ICC शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को भारत में 4 मुकाबले खेलने हैं3 मैच: कोलकाता, 1 मैच: Mumbai लेकिन मौजूदा हालात में ये शेड्यूल अब question mark बन चुका है।

क्रिकेट तो बहाना लगता है, असली मैच अब Visa Counter पर खेला जा रहा है। जहां एक तरफ ICC “neutral body” होने का दावा करता है, वहीं दूसरी तरफ nationality कार्ड खुलकर मैदान में उतर आया है। अगर बातचीत में सबसे अहम चेहरा ही मौजूद नहीं, तो समाधान कैसे निकलेगा?

क्या ICC बैकडोर डिप्लोमेसी अपनाएगा? क्या Bangladesh दबाव की राजनीति कर रहा है? या फिर T20 World Cup 2026 से पहले एक नया क्रिकेट विवाद जन्म ले चुका है?

फिलहाल, Andrew Ffregrew अकेले ही BCB से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन CEO की गैरमौजूदगी ने ICC की negotiation power को कमजोर जरूर किया है।

“यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीड? अब FASTag से कटेगा चालान!”

Related posts

Leave a Comment