
जब बॉलीवुड फिल्में पाकिस्तान में बैन हैं, तो पंजाबी सिनेमा ने मौका देखकर चौका मारा! दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में पहले दिन ही 3 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। भारत में रिलीज रुकी, लेकिन पाकिस्तान के थिएटर बोले, “आओ जी, दिल खोल के देखो!”
सिगार, डॉल और कोर्टरूम! नेतन्याहू पर ट्रंप को आई अपनी ‘विच हंट’ की याद!
हानिया आमिर की एंट्री और विवादों की सेंध
फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने भारतीय सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया। यूज़र्स ने सवाल उठाया, “ये बॉर्डर क्रॉसिंग कास्टिंग किसने अप्रूव की?”
जबकि पाकिस्तान ने कहा, “कास्टिंग क्रेडिट नहीं चाहिए, बस शो सोल्ड आउट कर दो!”
सिनेमाघरों में जश्न, टिकटों की कीमत आसमान पर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में सरदार जी 3 के शो हाउसफुल जा रहे हैं, और टिकटें बॉलीवुड स्टार जैसी कीमत पर बिक रही हैं।
पाकिस्तान के सिनेगोल्ड प्लेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोल्ड आउट शो की तस्वीरें डालीं – मतलब रील से रियल तक सब कुछ फुल ऑन!
वर्ल्डवाइड कमाई: तीसरा सबसे बड़ा पंजाबी ओपनिंग डे
हालांकि 5 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाई के बावजूद फिल्म का ओपनिंग डे रिकॉर्ड अभी भी जट्ट एंड जूलियट 3 और कैरी ऑन जट्ट से पीछे है।
पर वजह फिल्म नहीं, रिलीज़ डेट बताई जा रही है, “भाई, ये शुक्रवार था… उन दोनों की रिलीज़ मिडवीक थी!”
तो कमाई नहीं, तारीख दोषी है!
भारत में विरोध – “फिल्म अच्छी हो सकती है, लेकिन टाइमिंग खराब है”
भारत में सोशल मीडिया पर नाराज़गी साफ दिखी। कईयों ने कहा – “इजरायल-गाजा, चुनावों के बाद देश पहले से ही गरम है, अब ये फिल्म भी आग में घी डाल रही है!”
दिलजीत दोसांझ ने अब तक चुप्पी साध रखी है। शायद सोच रहे हैं,“जो बोलूंगा, वहीं ट्रोल हो जाएगा।”
बॉर्डर के इस पार बायकॉट, उस पार बुलेट टिकट्स!
‘सरदार जी 3’ ने ये तो साबित कर ही दिया कि कला की कोई सीमा नहीं होती – पर कंट्रोवर्सी की सीमा जरूर होती है, जो हर बार तोड़ी जाती है। इस बार, दिलजीत का सरदार फिल्म से ज्यादा विवादों का ‘जी’ बन गया है।
मानसून में बीमारियों से कैसे बचें? अपनाएं ये 8 ज़रूरी डाइट टिप्स