रूडी ने क्लब में बजाया ‘मतों’ का डंका, बालियान रह गए ‘सदस्य’ की तलाश में

शकील सैफी
शकील सैफी

संविधान क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के चुनाव में बुधवार को भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी ही पार्टी के अनुभवी नेता संजीव बालियान को 100 वोटों से हरा कर राजनीति का एक नया ‘क्लब रिकॉर्ड’ बना दिया।

अब इसे ‘इन-हाउस लोकसभा मैच’ कहें या ‘वोटों का ताश का खेल’, लेकिन रूडी ने दिखा दिया कि दो दशक की मेहनत वोटों में कैसे तब्दील होती है।

अंदर की बात: जब शाह-गांधी भी वोटिंग लाइन में लगे

मतदान में हाई-वोल्टेज ड्रामा तब दिखा जब गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, और कांग्रेस की दिग्गज जोड़ी सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे एक साथ लाइन में लगे दिखाई दिए। देश की राजनीति में जिस लाइन पर बहस होती है, वहां नेता खुद लाइन में लगे – यकीन मानिए, ये खबर है!

रूडी बोले: 100 वोटों से जीत… मतलब एक लाख का प्यार!

राजीव प्रताप रूडी ने कहा – “391 वोट मिले, बालियान  को 291. यानी 100 वोटों से जीत. अगर हर वोट को 1000 से गुणा करें तो एक लाख हो गया! ये सिर्फ जीत नहीं, पैनल की जीत है।”

अब ये गणित सुनकर गणितज्ञ भी सोच में पड़ गए हैं कि आखिर चुनाव का रिजल्ट है या नया GDP फॉर्मूला!

बालियान को भी शुभकामनाएं

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तो चुनाव को ऐतिहासिक करार दे दिया। उन्होंने कहा कि बालियान की ताकत तो इस चुनाव ने बता दी – “खड़गे और सोनिया जी का वोट देना उनकी जीत है!” अब ये ‘हार में जीत’ वाली भावना भारतीय राजनीति का नया Self-Care Affirmation बन सकती है।

बिना मुकाबले जीते भी कुछ दिग्गज

  • खेल सचिव: राजीव शुक्ला

  • संस्कृति सचिव: तिरुचि शिवा

  • कोषाध्यक्ष: जितेंद्र रेड्डी

कार्यकारी समिति में भी भारी मतदान रहा —प्रदीप गांधी को 507 और नवीन जिंदल को 502 वोट मिले।

क्लब के चुनाव में भी सियासत का मज़ा… और थोड़ा सटायर भी!

संविधान क्लब का यह चुनाव हमें बताता है कि राजनीति सिर्फ लोकसभा-विधानसभा तक ही सीमित नहीं — यहां क्लब के सचिव पद के लिए भी Game of Votes चलता है। और इस बार, रूडी जी उस गेम के Player of the Match बन गए हैं।

UP Vidhan Sabha- 2047 तक जवान बूढ़े हो जाएंगे, क्या यही है New UP?

Related posts

Leave a Comment