“राजस्थान BJP की टीम — पोस्ट इतने कि गिनते-गिनते कैलकुलेटर थक जाए!”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा के निर्देश पर राजस्थान में अपनी नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। नई टीम देखते ही एक बात साफ—पार्टी ने मानो पोस्ट-कैरूसेल ही लॉन्च कर दिया है!
इस लिस्ट में शामिल हैं—9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सह-कोषाध्यक्ष और कई प्रभारी… यानी एक पूरे मिनी-कैबिनेट जैसा सेटअप।

दिलचस्प बात ये कि कांग्रेस से आए नेताओं में सिर्फ डॉ. ज्योति मिर्धा को ही महत्वपूर्ण जगह मिली—शायद “टैलेंट एंट्री पास” लिमिटेड एडिशन में चल रहा है!

9 Vice Presidents: पार्टी ने VP स्लॉट को फैमिली पैक बना दिया

नई कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • सरदार सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी (श्रीगंगानगर)
  • नाहरसिंह जोधा (पाली)
  • मुकेश दाधीच (झुंझुनू)
  • बिहारी लाल विश्नोई (बीकानेर)
  • छगन माहूर (कोटा)
  • हकरू माईडा (बांसवाड़ा)
  • डॉ. ज्योति मिर्धा (नागौर)
  • अल्का मुन्दड़ा (उदयपुर)
  • सरिता गेना (अजमेर)

9 VP देखकर तो किसी कंपनी का HR भी शर्मा जाए!

4 General Secretaries: स्ट्रैटेजी टीम का Core अपडेट

महामंत्री पद पर नियुक्त किए गए—

  • श्रवण सिंह बगड़ी (सीकर)
  • कैलाश मेघवाल (हनुमानगढ़)
  • भूपेन्द्र सैनी (दौसा)
  • मिथिलेश गौतम (अजमेर)

ये वही टीम है जो चुनाव आते ही Google Calendar से भी ज्यादा एक्टिव रहती है।

7 Ministers (Organization): बीजेपी का ‘ऑर्गनाइजेशनल मंत्रिमंडल’ तैयार

मंत्री पद पर शामिल—

  • नारायण मीणा (जयपुर)
  • अजीत मांडन (जयपुर)
  • अपूर्वा सिंह (बीकानेर)
  • आईदान सिंह भाटी (जैसलमेर)
  • एकता अग्रवाल (जयपुर)
  • नारायण पुरोहित (सिरोही)
  • सीताराम पोसवाल ‘गुर्जर’ (सवाई माधोपुर)

पार्टी में मंत्री बनना भले ही सत्ता वाले मंत्रालय जैसा न हो, लेकिन राजनीति की दुनिया में पोस्ट = पावर = पोटेंशियल

Finance टीम: बजट का जिम्मा सही हाथों में?

  • कोषाध्यक्ष — पंकज गुप्ता
  • सह-कोषाध्यक्ष — डॉ. श्याम अग्रवाल

फाइनेंस टीम वही है जहां हर राजनीतिक पार्टी को सबसे कम “क्रिएटिविटी” चाहिए और सबसे ज्यादा “ईमानदारी”।

Spokespersons: 7 नए चेहरे — अब टीवी डिबेट्स में आवाज़ों की नई मिक्सिंग

शामिल नाम—

कैलाश वर्मा, कुलदीप धनकड़, रामलाल शर्मा, दशरथ सिंह, मदन प्रजापत, राखी राठौड़, स्टेफी चौहान।

ये वो टीम है जो रात में TV डिबेट्स और सुबह पार्टी मीटिंग—दोनों को एक ही एनर्जी से संभालती है।

Rajasthan BJP की यह नई कार्यकारिणी 2025—युवा + अनुभव + सियासी बैलेंस का मिश्रण दिखती है, लेकिन साइड नोट:
इतनी पोस्टें देखकर तो लगता है जैसे पार्टी ने ‘One Plus One Free’ ऑफर चलाया हो!”

Karnataka CM Change Row: क्या DK Shivakumar बनेंगे नए मुख्यमंत्री?

Related posts

Leave a Comment