
बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क से विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोटों की धांधली को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने दावा किया कि अगर उनके पास “इलेक्ट्रॉनिक डेटा” आ जाए, तो वे साबित कर देंगे कि कैसे लोकतंत्र को हैक किया गया है।
“संविधान = एक व्यक्ति, एक वोट” लेकिन…?
राहुल ने सभा में कहा कि संविधान के मूल में ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की भावना है, जिसे बीजेपी और चुनाव आयोग ने कुचलने की कोशिश की है।
महाराष्ट्र-मॉडल: लोकसभा हारो, विधानसभा जीत जाओ?
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि लोकसभा में गठबंधन जीत गया, लेकिन चार महीने बाद बीजेपी ने विधानसभा जीत ली।
और इस जीत का आधार था – “जादुई वोटर”, जो लोकसभा में नहीं दिखे और विधानसभा में हाजिर हो गए। क्या ये वही लोग थे जो ब्लैक फ्राइडे की सेल में गायब हो जाते हैं और मतदान वाले दिन अवतरित हो जाते हैं?
महादेवपुरा में रिसर्च: हर 6 में से 1 वोट ‘गायब’
राहुल ने सबसे गंभीर आरोप कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र को लेकर लगाया। कहा कि वहां 6.5 लाख वोटर्स में से 1 लाख से ज्यादा वोट गड़बड़ थे। यानी लगभग हर छठा वोट “शुद्ध” गड़बड़ी में डुबकी लगा चुका था।
“एक ही वोटर कई बार वोट डाल रहा है”
राहुल गांधी का अगला तंज था –
“ये कैसा सिस्टम है, जहां एक ही वोटर चार बार वोट डालता है और EC कहता है – सिस्टम तो ठीक है, वोटर ही डुप्लिकेट निकल गया!”
उन्होंने दावा किया कि नया वोटर जोड़ने के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ, और इंडिया गठबंधन का वोट प्रतिशत गिरा नहीं, बल्कि चोरी हो गया।
“संविधान से धोखा हो रहा है!”
सभा में राहुल ने कहा:
“वोट की चोरी सिर्फ एक व्यक्ति से धोखा नहीं, ये संविधान के साथ विश्वासघात है।” “अगर हमें डेटा मिल जाए, तो साबित कर देंगे कि कैसे ये खेल खेला गया।”
सवाल वही पुराना है – डेटा कहां है?
राहुल गांधी ने इस रैली से एक बार फिर चुनावी सिस्टम पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। लेकिन असली सवाल है – क्या उन्हें वो इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिलेगा या नहीं?
और अगर मिला… तो क्या अगला नारा होगा – “मेरे वोट को मत देख, मेरे डेटा को देख!”
पैर टूटा, आंख सर्जरी… फिर भी छेड़छाड़? कोर्ट ने बुजुर्ग को किया बरी

पिछले चुनाव में हमारे सामने एक सवाल उठा।
पहले लोकसभा का चुनाव हुआ, फिर महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हुआ। लोकसभा में हमारा गठबंधन भारी सीटों के साथ चुनाव जीता, लेकिन फिर चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में BJP जीत गई।
ये बेहद चौंकाने वाली बात थी। हमने पता किया तो मालूम चला कि… pic.twitter.com/0ZDHIBSUQ3
— Congress (@INCIndia) August 8, 2025
कर्नाटक में पोल ने बताया कि हमें 15-16 सीटें मिल रही हैं। हमारी पोलिंग के मुताबिक 16 सीटों पर हम आगे थे।
लेकिन हमें सिर्फ 9 में जीत मिली- जिसके बाद हमने सवाल पूछना शुरू किया कि क्या हम सचमुच ये सीटें हारे थे?
हमने चुनाव आयोग से मदद मांगी। उनसे वोटर लिस्ट और CCTV फुटेज मांगे,… pic.twitter.com/x9RTcn2xmb
— Congress (@INCIndia) August 8, 2025