
देश की राजनीति में रिटायरमेंट एक concept है, लेकिन पीएम मोदी के केस में ये mythology जैसा लगता है। जहाँ दूसरे नेता 75 के बाद योगा और गोवा प्लान बनाते हैं, वहीं मोदी जी का सिर्फ एक प्लान है – “जब तक NDA जीतेगा, तब तक PM की कुर्सी मेरी है!”
2024 से 2029 तक – रोड टू ‘मोदी 4.0’?
लोगों को उम्मीद थी कि शायद 2024 के बाद मोदी जी थोड़ा ‘हिमालय ट्रेकिंग’ या ‘वनवास मोड’ में चले जाएँ, लेकिन साहब ने तो क्लियर कर दिया – “न खुद टेंशन में रहेंगे, न विपक्ष को आराम करने देंगे!”
BJP HQ में रिटायरमेंट शब्द पर अब शायद बैन लग चुका है।
Opposition की नींद हराम – ‘कब जाएंगे मोदी जी?’
कांग्रेस, AAP और बाकी पार्टियाँ अभी तक यही ड्रीम देख रही हैं कि मोदी जी थक गए होंगे, लेकिन रियालिटी चेक ये है – मोदी जी एनर्जी से फुल, विपक्ष में बैटरी लो।
Inside Sources बोले – “2029? तो बस शुरुआत है!”
BJP के अंदरखाने से जो धुआँ निकल रहा है, वो यही कह रहा है कि मोदी जी का अगला मिशन शायद 2029 नहीं, 2034 तक हो! Sources बोले – “मोदी जी का retirement letter अभी तक draft भी नहीं हुआ है, और ना ही किसी ने मांगा है!”

PM मोदी = No Logout Button
अगर आप सोच रहे हैं कि मोदी जी कभी रिटायर होंगे, तो आपको बता दें – ये राजनीति है, यहां CTRL+ALT+DEL से भी सिस्टम Shutdown नहीं होता।
जब तक NDA जीत रहा है, PM पोस्ट = Modi Reserved Seat.
Bigg Boss 19 में तान्या की मैमसाहब इमेज पर जीशान-गौरव ने चलाया हथौड़ा!