Bigg Boss 19 में तान्या की मैमसाहब इमेज पर जीशान-गौरव ने चलाया हथौड़ा!

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

तान्या मित्तल जब बिग बॉस-19 के घर में घुसीं, तो लगा जैसे कोई महारानी एलिजाबेथ का देसी वर्जन उतर आया हो! बॉडीगार्ड्स, गाड़ी, घमंड और “मैं सबसे अलग” वाला एटीट्यूड। लेकिन जनाब, बिग बॉस का घर है, यहां हर घमंड का पोस्टमार्टम लाइव होता है।

जीशान कादरी ने दिखाया तान्या को आईना

फिल्म वासेपुर के डेफिनेट यानी जीशान कादरी ने सीधा-सीधा तान्या की क्लास लगा दी। बोले:
“मैडम! गाड़ी, ड्राइवर, बॉडीगार्ड सिर्फ आपके पास नहीं हैं। मैं जब मुंबई आया, तो नौकर लेकर आया था!”

तान्या की शहरी रॉयलनेस पर ये देसी रियलिटी चाय की चुस्की की तरह चढ़ गई। सोशल मीडिया पर ये क्लिप आग की तरह वायरल हो रही है। एक यूजर ने तो लिखा, “तान्या की मैमसाहबी का Wi-Fi बिग बॉस हाउस में आते ही डाउन हो गया है!”

गौरव खन्ना ने उड़ाया ऐसा मज़ाक, तान्या को समझ ही नहीं आया

टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने तान्या पर शातिर कटाक्ष किए, वो भी इतने स्टाइलिश तरीके से कि तान्या को खुद समझने में टाइम लग गया कि उनका मज़ाक बन चुका है।
“ये जो आपके पीछे बॉडीगार्ड्स नहीं दिख रहे, वो कैमरे में छुप गए क्या?” – गौरव का ये जुमला सोशल मीडिया का नया मीम बन गया है।

अब लोग पूछ रहे हैं:
“जो खुद को सुसंस्कृत नारी कहती हैं, वो इतनी जल्दी अपना आपा कैसे खो बैठीं?”

तान्या का ताज हिला, सोशल मीडिया पर ट्रोलों की बाढ़

अब Miss Asia Tourism Universe रह चुकीं तान्या की सोशल इमेज भी खतरे में दिख रही है। ट्रोलर्स उन्हें “तान्या मैडम इन बिग बॉस स्कूल”, “Bodyguardwali Behenji” जैसे नामों से नवाज़ रहे हैं।

जहां एक ओर गौरव और जीशान अपनी रियलनेस और गेम से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं, वहीं तान्या फिलहाल इमेज मैनेजमेंट के लिए PR नहीं, कुछ सच्ची दोस्तियों की मोहताज लग रही हैं।

बिग बॉस-19 में अब असली खेल शुरू हो गया है! तान्या का भौकाल अब मीम मटीरियल बन चुका है और गौरव-जीशान के तगड़े पंच शो की TRP बढ़ा रहे हैं। अब देखना है, तान्या इस गिरती इमेज से कैसे करती हैं कमबैक या बनेंगी अगले वीकेंड की वॉर की कुर्बानी?

केवाईसी नहीं कराओगे तो थाली रहेगी खाली!

Related posts

Leave a Comment