
सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने पर उठे सवालों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मीडिया से कहा कि उन्होंने बैठक को जानबूझकर नहीं छोड़ा।
उन्होंने बताया, “मैं इसे छोड़कर नहीं गया। मैं केरल से फ्लाइट में था और मेरी मां भी मेरे साथ थीं।”
थरूर ने साफ किया कि उनकी अनुपस्थिति अनिवार्य यात्रा और पारिवारिक कारणों से हुई।
लोकसभा में हंगामा—कार्यवाही कई बार स्थगित
12:17 PM तक लोकसभा की कार्यवाही विपक्षी हंगामे के कारण 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
हंगामे के बावजूद सरकार ने दो महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए:
- मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2025
- केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025
सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर लगातार नारेबाजी करते रहे।
अखिलेश यादव का बड़ा हमला: “SIR को चुनावी टाइमिंग के लिए किया जा रहा है”
अखिलेश यादव ने SIR पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसे ऐसे समय किया जा रहा है जब देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है।
उनके अनुसार:
- इसका उद्देश्य लोगों की व्यस्तता के बीच वोट कटवाना है।
- कई BLO की मौत पर भी सरकार गंभीर नहीं है।
- “UP में अभी कोई चुनाव नहीं है, फिर ये इतनी जल्दी क्यों?”
अखिलेश ने इसे अनावश्यक जल्दबाजी बताया।
लोकसभा में दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा
12 बजे लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई, लेकिन स्पीकर ओम बिर्ला की जगह संध्या राय ने पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाई।
कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने फिर से नारेबाजी और शोर-शराबा शुरू कर दिया, जिसके कारण प्रश्नकाल प्रभावित हुआ।

राज्यसभा में भी विपक्ष का रौद्र रूप
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। नए सभापति के स्वागत भाषण के बाद PM मोदी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया। संबोधन खत्म होते ही विपक्ष ने हंगामा तेज कर दिया।
जेपी नड्डा ने विपक्ष के रवैये को “गैर-जिम्मेदाराना” बताया और सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की।
PM मोदी बोले: सभापति समाज सेवा की मिसाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सभापति की प्रशंसा करते हुए कहा, वे एक किसान परिवार से आते हैं, जीवन समाज सेवा को समर्पित किया है, और उच्च सदन की गरिमा बनाए रखने में सभी सदस्य सहयोग करेंगे।
PM ने कहा कि सभापति का जीवन समाज सेवा करने वालों के लिए प्रेरणा है।
कर्नाटक में पॉलिटिकल शांति! CM-DK बोले—“झगड़ा था ही नहीं!”
