
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान ने ऐसी आग लगाई कि बात सिर्फ भारत में ही नहीं, पाकिस्तान की मीडिया तक जा पहुंची। और जैसे ही जियो न्यूज ने उनके बयान को हाथों-हाथ लिया, विपक्ष ने भी मुद्दा पकड़ लिया—और अब हर तरफ सिद्धारमैया छाए हुए हैं, बस वजह थोड़ी ‘गंभीर’ है।
एक दिन में कितनी सिगरेट है सेफ? | Smoking Facts in Hindi
CM साहब बोले कुछ और, सुना कुछ और गया!
सिद्धारमैया ने साफ किया कि उन्होंने युद्ध के खिलाफ कुछ नहीं कहा—बस इतना कहा कि “युद्ध कोई समाधान नहीं है” और पर्यटकों की सुरक्षा में चूक हुई है, जो इंटेलिजेंस फेलियर का संकेत है।
लेकिन बीजेपी ने इस बयान को लपक लिया और कहा—“साहब अब क्या पाकिस्तान में ओपन जीप में घूमेंगे?”
कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने तो जियो न्यूज की क्लिप शेयर करते हुए व्यंग्य में कहा, “सीमा पार से वज़ीर-ए-आला @सिद्धारमैया को सलाम!”
फवाद चौधरी का फिजूल सवाल और अदनान सामी का फुल ऑन जवाब!
पाकिस्तानी मीडिया ने क्या किया?
जियो न्यूज सहित कई पाकिस्तानी चैनलों ने इस बयान को कुछ ऐसे दिखाया जैसे भारत के भीतर से युद्ध के खिलाफ आवाज उठ रही हो। जाहिर है, ये एक भावनात्मक और राजनीतिक मोड़ ले चुका है।
बीजेपी का हमला और पूर्व CM की फटकार
बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि “जब देश एकजुट खड़ा है, तब ऐसे बयानों की कोई जगह नहीं है। यह न सिर्फ बचकाना है, बल्कि बेहद गैरजिम्मेदाराना भी।”
उन्होंने सीएम से माफी मांगने और “तरीका बदलने” की मांग भी कर डाली।
राजनीति में एक बयान कई एंगल से देखा जाता है, लेकिन जब मामला राष्ट्रीय सुरक्षा का हो, तो हर शब्द तौलकर बोलना चाहिए। सिद्धारमैया की सफाई आई ज़रूर, लेकिन तब तक बयान पाकिस्तान में तालियां और अपने देश में ताने बटोर चुका था।